अरुणोदय संस्था द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरुकता अभियान
मेरठ की अरुणोदय संस्था द्वारा भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के साथ मिलकर स्वच्छता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश टिकैत रहे तथा इस मौके पर उपस्थित डॉक्टर जितेंद्र चिकारा व डॉक्टर पुष्पा सिंह ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। ज्योत्स्ना गुर्जर, अलका, अनीता, डॉक्टर राकेश सहित अन्य लोगों की भी इसमें विशेष भूमिका रही। अरुणोदय संस्था द्वारा क्षेत्रीय व राज्य स्तर पर कृषि, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण के मुद्दों पर कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं.