पर्यावरण संरक्षण की पर्याप्त संभावनाएं हैं - अमित नागर
वर्यावरण दिवस के मौके पर देश-दुनिया में अनेकों क्रियाकलापों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के मुद्दे को प्रोत्साहित किया जाता है. इसी दिशा में मेरठ की मिशिका एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भी एक अनूठा प्रयास किया गया.
संस्था ने पर्यावरण से जुड़े ज्ञान और उसे संरक्षित करने के मुद्दे पर लोगों को व्यापक स्तर पर जागरूक करने के लिए डॉ ईश्वर चन्द गम्भीर द्वारा रचित पुस्तक "पर्यावरण चिंतन” का प्रकाशन किया. पुस्तक का विमोचन एलेगजेंडर क्लब में मेरठ के माननीय सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल, अपर आयुक्त श्री राधे श्याम मिश्र, डॉ कंचन मलिक, डॉ जे एस मलिक के करकमलों द्वारा किया गया.
मिशिका संस्था पर्यावरण के मुद्दे पे काफी गंभीरता से कार्य करते हुए कई अनूठे कार्यक्रम संचालित कर रही है. संस्था के चेयरमैन अमित नगर मानते हैं की आज जो हम सभी तरफ प्रदूषण की भयावह तस्वीर देखते हैं उसके बावजूद पर्यावरण संरक्षण की पर्याप्त संभावनाएं हैं और ज़यादा से ज्यादा लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाये यही संस्था का प्रयास है.
इस मौके पर सांसद महोदय ने संस्था द्वारा किये गये प्रयासों कि सराहना की व डॉ गम्भीर को आश्वासन देते हुऐ कहा कि पुस्तक को प्रदेश व देश में स्थान दिलाने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा l गम्भीर जी ने पुस्तक के प्रकाशन के लिये संस्था का आभर व्यक्त करते हुऐ एक महत्वपूर्ण कदम बताया l